सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इशारों से काम चलेगा नहीं

इशारों से काम चलेगा नहीं अब इजहार तुमको करना ही होगा नहीं तो चाहत की गलियां दूर हो जाएंगी उनका प्यार पाना है तो संभलना ही होगा

उसकी खूबसूरत आंखों ने

उसकी खूबसूरत आंखों ने मेरे दिल पर ऐसा जादू कर दिया ना जाने कब मैंने अपना दिल उसके नाम कर दिया लोग मुझको दीवाना कहने लगे मैंने ऐसा काम कर दिया

इश्क एक दरिया है

इश्क एक दरिया है अगर तुम पार ना हो सके तो डूब जाओगे खुद को कोसने लगोगे वहां आंसू बहाओ गे फिर जहां से चले थे फिर उसी जगह लौट जाओगे

तुम इंकार कर दोगे

तुम इंकार कर दोगे तो हम लौट जाएंगे खामोश रहोगे जो इस तरह जब तक आपके इरादों को समझ नहीं जाते हैं समझने की कोशिश करते रहेंगे हम यूं ही प्यार तुमसे करते रहेंगे

मैं धीरे-धीरे फिसलता गया

मैं धीरे-धीरे फिसलता गया उसकी मीठी मीठी बातों में उसका इरादा नेक नहीं था उसकी नजर मेरी नोटों से भरी जेब पर था जब तक मुझको होश हुआ सब कुछ लुट चुकी थी वह

इश्क की गलियों में हम भिखारी हैं

इश्क की गलियों में हम भिखारी हैं जो भी मिल जाए गुजारा हो जाता है दूसरों की शानों शौकत की तरह चाहत है मगर क्या करें हर किसी का ख्वाब पूरा नहीं होता